Hello Dosto
मेरा नाम शिवानी सैनी है मुझे खाना बनाना बहुत ज्यादा पसंद है में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर शहर में रहती हूँ मेरी पढ़ाई का माध्य्म UP Bord है मैने UP Bord से 10वी और 12वी की पढ़ाई की है 12वी मैने PCM(Physics Chemistry Mathematics) विषय से सन 2015 उत्तीर्ण की थी। उसके बाद मैने B.A CCS University Meerut Uttar Pradesh से उत्तीर्ण की और पढ़ाई के साथ-साथ ही में घर पर खाना बनाया करती थी जिस कारण मुझे खाना बनाने में बहुत रुचि है । मुजे खाना बनाने का 8 वर्ष का अनुभव है जिस अनुभव को में आप सभी से साझा करती हूँ अपनी इस Website के माध्य्म से जहाँ आप सभी तराह के भारतीय व्यजंनों को स्वादिस्ट और सरलता से बनाना सीखे सकते है और व्यजंनों से होने वाले फायदों ओर नुकसान को भी जान सकते है।
★ मुझे खाने में सबसे ज्यादा "मिठाई, चिकेन,फ़ास्ट फ़ूड "पसन्द है।
★ मुझे सफेद/लाल रंग और गाने सुनना पसन्द है।
★ मुझे हर रोज कुछ नया भोजन बनाना और न्यू तरह के भोजन के बारे में जानना बहुत पसंद है।
अगर आप भी मेरी तरह नये तराह के भोजन(खाना) बनाना या खाना पसंद करते है तो आप सभी हमारे Website के साथ जुड़े रहे जहाँ आप सभी को नये तराह के भोजन बनाते की संपूर्ण विधि हिंदी में मिल जाएगी।
🙏🙏 धन्यवाद🙏🙏
About Us:-
Name - Shivani saini
City - Saharanpur
State - Uttar Pardesh, India
Contact - kitchenmasaala@gmail.com
Website -www.kitchenmasaala.com
if you have any doubts, tel me know