Ads

Ads

हॉट चॉकलेट रेसिपी || Hot chocolate recipe in Hindi

हॉट चॉकलेट रेसिपी || Hot chocolate recipe in Hindi, Hot chocolate image, हॉट चॉकलेट इमेज, kitchenmasaala

बच्चे और बड़े सभी को चॉकलेट से बनी चीजें सभी को बहुत पसंद होती है हो भी क्यों ना आखिरकार चॉकलेत का स्वाद ही इतना लजीज होता है। ठंड के मौसम में हॉट चॉकलेट का मजा ही कुछ और हैं। होममेड हॉट चॉकलेट काफी ज्यादा ट्रेड कर रही है। हॉट चॉकलेट कोको पाउडर से बनाई जाती हैं। अगर आपके घर मे बच्चे हैं तब को आपको हॉट चॉकलेट की यह रेसिपी एक बार जरूर ट्राई करनी चाहिए। बच्चों को यह ड्रिंक पीकर खूब मजा आएगा तो चलिए जानते हैं हॉट चॉकलेट बनाने की विधि। (Hot chocolate recipe)


आवश्यक सामग्री || Ingredients for Hot chocolate recipe

दूध - 1 कप
वनिला एसेंस - 2 बूंदे
कोको पाउडर - 2 चम्मच
चीनी - 2 चम्मच

सजाने के लिए
क्रीम - 2 चम्मच
मार्शमैलोज - 2 चम्मच
चॉकलेट सीरप - 2 चम्मच


बनाने की विधि || How to make Hot chocolate recipe

  • हॉट चॉकलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक कप में कोको पाउडर, चीनी और 1 से 2 चम्मच दूध डालकर अच्छे से फेट लीजिए।
  • अब इस मिक्सर को एक पैन में डालकर बाकी का दूध मिक्स कर दीजिए।
  • पैन को गैस पर रखे जब दूध में उबाल आ जाये तब दूध में 2 बून्द वनिला एसेंस की डालकर गैस बंद कर दीजिए।
  • इसके बाद इस दूध को अच्छी तरहा से ब्लेंड कर लीजिए, हॉट चॉकलेट (Hot chocolate recipe) बनकर तैयार है।
  • हॉट चॉकलेट (Hot chocolate recipe) में क्रीम, मार्शमैलोज, चॉकलेट सीरप डालकर हॉट चॉकलेट (Hot chocolate recipe) को सर्व कीजिए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.